कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने मनाया अपनी बेटी का बर्थडे. देखिये सेलिब्रेशन की तस्वीरें!
कपिल शर्मा की बेटी अनायरा 3 साल की हो गई हैं. बेटी के बर्थडे पर कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने ग्रैंड पार्टी होस्ट की.
अनायरा पिकं एंड व्हाइट फ्रॉक में बेहद क्यूट लगी. उनके बर्थडे सेलिब्रशन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
गिन्नी ने बेटी संग ट्विनिंग की. मां-बेटी मैचिंग आउटफिट में नजर आएं. पिंक ड्रेस को गिन्नी ने ब्राउन बूट्स संग टीमअप किया.
अनायरा की बर्थडे पार्टी की जंगल थीम रखी गई. कपिल शर्मा ने अपनी बेटी को पपी गिफ्ट किया.
बता दें, कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी 12 दिसंबर 2018 को जालंधर में हुई थी. इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं.
कपिल सोशल मीडिया पर बच्चों संग क्यूट तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. 10 दिसंबर 2019 को बेटी अनायरा का जन्म हुआ था. वहीं 1 फरवरी 2021 को बेटे त्रिहान का जन्म हुआ था.