केएल राहुल और अथिया शेट्टी जल्द
 ही शादी की बंधन में बंधेंगे.
जानिए पूरा अपडेट्स!

इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी अपनी रिलेशनशिप की खबरों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है
 कि दोनों जल्द ही शादी करने जा रहे हैं.

केएल राहुल के एक करीबी ने पिंकविला को बताया कि अथिया और केएल राहुल जनवरी 2023 में शादी करेंगे. दोनों के वेडिंग फंक्शन्स 21 से 23 जनवरी के बीच होंगे.

दोनों की शादी साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से होगी. इसमें हल्दी, मेहंदी, संगीत समेत
 कई अन्य रस्में होंगी.

इस शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के
लोग शामिल होंगे. शादी का इंविटेशन दिसंबर
के आखिरी दिनों में करीबियों को दिया जाएगा.

बता दें, राहुल और अथिया करीब तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अथिया अक्सर केएल राहुल के साथ उनके इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में उनके साथ स्पॉट की जाती हैं.

Want more stories
like this?