गोपी बहू उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी ने इस शख़्स से रचाई शादी, जानिए!
'साथ निभाना साथिया' एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी अपनी सीक्रेट वेडिंग को लेकर हेडलाइंस में छाई हुई हैं. उनके दोस्त विशाल सिंह ने कंफर्म किया कि देवोलीना ने कोर्ट मैरिज कर ली है.
13 दिसबंर को देवोलिना की हल्दी-मेहंदी की तस्वीरें सामने आई थीं. वहीं 14 दिसबंर को उन्होंने दुल्हन के जोड़े में फोटोज शेयर की हैं.
बता दें, देवोलीना ने शहनवाज शेख से शादी रचाई है. वह पेशे से एक जिम ट्रेनर हैं.
देवोलीना और शहनवाज की मुलाकात जिम में हुई थी, जो कि एक्ट्रेस के घर के पास है.
इसके बाद कपल ने करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया. वहीं अब इन्होंने शादी करके जिंदगी के नये पड़ाव में कदम रखा है.
बिग बॉस 13 के दौरान देवोलीना भट्टाचार्जी ने बताया था कि वो घर के बाहर किसी को डेट कर रही हैं पर उन्होंने ये नहीं बताया कि वो शख्स कौन है.