'धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने खरीदा अपने सपनों का आशियाना.
माधुरी दीक्षित ने मुंबई के पॉश इलाके में एक आलीशान सी-फेसिंग अपार्टमेंट खरीदा है. उनका फ्लैट इस अपार्टमेंट के 53वीं मंजिल पर है.
माधुरी दीक्षित का फ्लैट 5,384 स्क्वायर फीट एरिया में बना हुआ है. इस प्रॉपर्टी में एक बड़ा स्विमिंग पूल, फुट बॉल पिच, जिम, स्पा, क्लब और कई तरह की फैसिलिटीज मौजूद हैं.
उनके इस फ्लैट की कीमत 48 करोड़ रुपए है. बताया जा रहा है उन्होंने 90 हजार रुपए प्रति स्क्वायर के हिसाब से खरीदा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, माधुरी दीक्षित ने फ्लैट की रजिस्ट्रेशन 28 सितंबर 2022 को की थी. उन्होंने इस फ्लैट के लिए 1.07 करोड़ की स्टैंप ड्यूटी चुकाई.
माधुरी दीक्षित इन दिनों टीवी के सबसे बड़े सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में जज के तौर दिखाई दे रही हैं.
माधुरी ने 7 अक्टूबर 1999 को डॉ श्रीराम नेने से शादी की. शादी के बाद माधुरी ने फिल्म से ब्रेक लिया और अमेरिका में बस गई.
इसके बाद 2007 में फिल्म 'आजा नचले' से उन्होंने वापसी की थी. हाल ही में वेब-सीरीज 'द फेम गेम' के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया.