धोनी ने लॉन्च की ड्रोन 'ड्रोनी'. जाने क्या है इसकी खासियत?
'ड्रोनी' एक कैमरा-ड्रोन है. ये ड्रोन स्वदेशी है यानी पूरी तरह से अपने देश में निर्मित. इसे तमिलनाडु बेस्ड ड्रोन स्टार्टअप कंपनी 'गरुड़ एयरोस्पेस' ने बनाया है.
'ड्रोनी' 2022 के दिसंबर तक इंडियन मार्केट में उतरेगा. इसका फायदा अलग-अलग क्षेत्रों में मिलेगा.
'ड्रोनी' एक बैटरी से चलने वाला ड्रोन है. इसे हाई-क्वॉलिटी और सीमलेस टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया गया है. इसे खास तौर से सर्विलांस और निगरानी के लिए डिजाइन किया गया है.
साथ ही कंपनी ने 'किसान ड्रोन' नाम की ड्रोन भी लॉन्च की. यह भी बैटरी से चलने वाला ड्रोन है.
'किसान ड्रोन' हर दिन 30 एकड़ भूमि पर कीटनाशक छिड़काव करने में सक्षम है. इससे फसलों पर कम समय में कीटनाशकों का इस्तेमाल किया जाएगा.
बता दें, धोनी इसी साल जून में इस स्टार्ट-अप के ब्रांड एंबेसडर बने थे. धोनी ने इस कंपनी में निवेश भी किया है और वो इसके शेयरहोल्डर भी हैं.