स्टीव जॉब्स की सैंडल्स करोड़ों में हुई नीलाम. जानें क्यों खास है ये सैंडल्स?
बता दें, Apple के फाउंडर स्टीव जॉब्स की चीजों को नीलाम किया जा रहा है.
उनके Birkenstocks सैंडल्स के लिए 218,700 डॉलर (लगभग 1.7 करोड़ रुपये) की बोली लगाई गई है.
Birkenstocks सैंडल्स की खास बात थी कि इन सैंडल्स को स्टीव जॉब्स उस गैरेज में पहनते थे जहां उन्होंने Apple की स्थापना की थी.
उनके ये सैंडल काफी ज्यादा पॉपुलर थे. जॉब्स को 70 और 80 के दशक की फोटोज में ये फुटवेयर पहने देखा जा सकता है.
स्टीव जॉब्स ने इन सैंडल्स को अपने हाउस मैनेजर को दिया था.
ऑक्शन से पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि सैंडल को लगभग 80 हाजर डॉलर तक में खरीदा जा सकता है लेकिन ब्राउन कलर के इन सैंडल्स की बोली ने सबके होश उड़ा दिए.