एलन मस्क ट्विटर में ब्लू टिक के अलावा और भी रंगों के टिक करेंगे लॉन्च.
जानिए इन अलग-अलग रंगों के
 टिक का मतलब! 

बता दें, ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क
2 दिसंबर को न्यू वेरिफिकेशन सिस्टम
 लॉन्च करेंगे. 

नए सिस्टम में सरकार, कंपनियों और आम लोगों को अलग-अलग रंग के
 बैज (टिक) मिलेंगे.

 ट्विटर पर कंपनियों को गोल्ड चेक, सरकार को ग्रे चेक और आम नागरिकों को ब्लू टिक मिलेगा. इसके अलावा सभी वेरिफाइड अकाउंट्स को चेक एक्टिवेट होने से पहले मैन्युअली चेक किया जाएगा. 

इससे पहले मस्क ने कहा था कि वेरिफिकेशन सिस्टम को 29 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया था. 

ब्लू टिक पहले राजनेताओं, प्रसिद्ध हस्तियों, पत्रकारों और अन्य हस्तियों के वेरिफाइड अकाउंट के लिए रिजर्व था. मस्क के आने के बाद इसे ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस में जोड़ा गया है.

अब कोई भी व्यक्ति पेमेंट कर इस ब्लू टिक को ले सकता है. इस सर्विस को कुछ देशों में 8 डॉलर प्रति महीने (660 रुपए) की कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन फेक अकाउंट के बढ़ने के चलते इसे होल्ड कर दिया गया.

Want more stories
like this?