पाकिस्तान खेलने पहुंची इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 14 मेंबर्स हुए अज्ञात वायरस से संक्रमित. जानिए पूरा मामला!

बता दें, कल से (1 दिसंबर) तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है और इंग्लैंड टीम के 14 मेंबर बीमार पड़ गए हैं. बीमार पड़े सदस्यों में आधे खिलाड़ी हैं और बाकी सपोर्ट स्टाफ हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड टीम का इतना बुरा हाल हुआ है कि प्रैक्टिस सेशन में सिर्फ 5 खिलाड़ी ही पहुंच पाए. अब इस टेस्ट मैच पर रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है.

ये टेस्ट मैच पाकिस्तान के रावलपिंडी में खेला जाना था लेकिन मैच से ठीक एक दिन पहले यह खबर सामने आई है.

इंग्लैंड के खिलाड़ियों को कौन-सा वायरस हुआ है, अभी इसकी पुष्टि भी नहीं हो पाई है. फिलहाल खिलाड़ियों को आराम करने
 को कहा गया है.

पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का
पहला मैच (1-5 दिसंबर, रावलपिंडी), दूसरा
 मैच (9-13 दिसंबर, मुल्तान), तीसरा मैच
(17-21 दिसंबर, कराची) में खेला जाएगा.

करीब 17 साल बाद इंग्लैंड की क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान पहुंची है. इंग्लैंड ने आखिरी बार साल 2005 में पाकिस्तान
 का दौरा किया था.

Want more stories
like this?