साउथ के सुपरस्टार प्रभास के जन्मदिन पर फिल्म 'आदिपुरुष' का एक नया पोस्टर हुआ रिलीज!
सुपरस्टार प्रभास आज अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उनके फैंस के लिए इससे अच्छी ट्रीट और क्या हो सकती थी, कि उनका फेवरेट एक्टर श्री राम बनकर उनके सामने आये.
बता दें, प्रभास की आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' काफी सुर्खियों में है. इस फिल्म में श्री राम बने प्रभास का ये दूसरा लुक जारी किया गया है.
सेकेंड लुक में प्रभास हाथों में तीर-धनुष लिए जंग के मैदान में खड़े दिखाई दे रहे हैं. उनका सीरियस गेटअप शानदार लग रहा है.
सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को खूब शेयर किया जा रहा है. फैंस ने कैप्शन में लिखा- मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम!
प्रभास के राम अवतार को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थ डे विश कर रहे हैं.
आदिपुरुष 12 जनवरी को थियेटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म में प्रभास के साथ कृति सेनन और सैफ अली खान भी हैं.