फिल्म 'कांतारा' ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर रचा इतिहास. जानिए सारे रिकॉर्ड्स!
कन्नड फिल्म 'कांतारा' 400 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. महज 16 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने सभी को हैरान कर दिया है.
कांतारा को रिलीज हुए 50 दिन से ज्यादा हो गए लेकिन फिल्म की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अकेले कर्नाटक में 168 करोड़ का कलेक्शन कर केजीएफ-2 तक को पीछे छोड़ दिया है.
दुनियाभर में 'कांतारा' की कमाई की बात करें तो कर्नाटक (168 करोड़), हिंदी लैंग्वेज (82 करोड़), तेलुगु (42 करोड़), ओवरसीज (44 करोड़) के आस-पास है.
कमाई के मामले में 'कांतारा' इस साल की छठी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. फिल्म का कलेक्शन ऐसे ही बढ़ता रहा तो वो विक्रम (414 करोड़) और ब्रह्मास्त्र (431 करोड़) को पीछे कर देगी.
बता दें, ऋषभ शेट्टी स्टारर इस फिल्म को थिएटर्स में 30 सिंतबर को रिलीज किया गया था. मेकर्स ने इसे कन्नड, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया था.
'कांतारा' ने IMDb पर 9.4 की रेटिंग हासिल कर बेस्ट इंडियन फिल्म बनने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया है. इससे पहले ये रिकार्ड 'केजीएफ-2' के नाम था.