भारतीय क्रिकेट टीम के पांच खिलाड़ियों का जन्मदिन आज. जानिए!
भारतीय क्रिकेट के लिए 6 दिसंबर यानी आज का दिन बेहद खास है. आज भारतीय टीम के पांच खिलाड़ियों का जन्मदिन है. इनमें से 3 खिलाड़ी मौजूदा टीम के अहम अंग हैं.
बता दें, आज के दिन जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, करूण नायर और आर पी सिंह अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज 28 साल के हो गए. उनका जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में हुआ था. वह अबतक भारत के लिए 72 वनडे, 60 टी20 और 30 टेस्ट मैच खेल चुके हैं.
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आज 34 साल के हो गए. उनका जन्म 6 दिसंबर 1988 को सौराष्ट्र में हुआ था. वह अब तक 171 वनडे, 64 टी20 और 60 टेस्ट मैच खेल चुके हैं.
श्रेयस अय्यर आज 28 साल के हो गए. उनका जन्म 6 दिसंबर 1993 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने अब तक भारत के लिए 49 टी20, 37 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेले हैं.
करुण नायर आज 31 साल के हो गए है. वह टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं. उन्होंने छह टेस्ट मैच और दो वनडे खेले हैं.
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जन्मे पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह आज 37 साल के हो गए. उन्होंने 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी20 खेला.