देश में फोल्डेबल इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च. जानें कीमत और इसके फीचर्स!
देश में इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही इलेक्ट्रिक बाइक (E-Bike) की भी खूब मांग देखने को मिल रही है.
पुणे बेस्ड स्टार्ट-अप EMotorad ने घरेलू बाजार में अपनी नई फोल्डेबल इलेक्ट्रिक ई-बाइक Doodle V2 को लॉन्च किया है.
हालांकि देखने में ये किसी साइकिल जैसी ही है, लेकिन इसका परफॉर्मेंस किसी लो-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक से कम नहीं है. इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
इसकी कीमत 49,999 रुपये तय की गई है. इस बाइक में कंपनी ने 36V 250W की क्षमता का रियर हब मोटर इस्तेमाल किया है.
इस बाइक में 10.4Ah लिथियम-आईऑन रिमूवेबल बैटरी है. इसकी बैटरी महज 3 घंटे में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. कंपनी इसके साथ लाइफ टाइम वारंटी भी दे रही है.
ये ई-बाइक सिंगल चार्ज में 55 किलोमीटर से ज्यादा का रेंज देती है. इसमें शिमोना 7-स्पीड शिफ्टर, ऑटो कट-ऑफ के साथ मैकेनिकल डिस्क ब्रेक और ई-ब्रेक्स भी दिए गए हैं.
Doodle V2 को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट के माध्यम से भी खरीद सकते हैं.