'गोल्डन बॉय' के नाम से मशहूर इस शख्स की बिग बॉस में होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री. हर वक्त कई किलो गोल्ड पहनकर घूमते हैं, देखिये तस्वीरें!
टीवी शो 'बिग बॉस' सीजन 16 की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. गोल्ड बॉय के नाम से मशहूर सनी नानासाहेब वाघचौरे शो में एंट्री करने वाले हैं.
सनी नानासाहेब ने अपने इंस्टाग्राम पर बिग बॉस की एक पोस्ट शेयर करके लिखा- 'आखिरकार सपना सच हो गया. बिग बॉस 16 में मेरी एंट्री हो रही है.'
सनी नानासाहेब वाघचौरे के बिग बॉस में एंट्री करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है. फैंस गोल्डन बॉय को शो में देखने के लिए बेकरार हैं.
गोल्डन बॉय के नाम से सनी नानासाहेब वाघचौरे सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
सनी को सोना पहनना काफी पसंद है. वे हर वक्त कई किलो गोल्ड पहनकर घूमते हैं. उनके गले में सोने की मोटी-मोटी चेनें हैं. गोल्डन बॉय अपनी हर तस्वीर में अपना सोना फ्लॉन्ट करते हैं.
बता दें, बिग बॉस के कंटेस्टेंट MC Stan भी करोड़ों की जूलरी पहनने के लिए मशहूर हैं. ऐसे में शो में गोल्डन बॉय की एंट्री ने लोगों को एक्साइटेड कर दिया है.