देश में पहली बार गोल्ड ATM मशीन लगाई गई. जानिए कैसे करेगा काम?
हैदराबाद की 'गोल्ड्सिक्का कंपनी' ने गोल्ड ATM मशीन लगाई है. कंपनी का दावा है कि यह देश की पहली रियल-टाइम गोल्ड डिसपेंसिंग मशीन है.
फर्म का पहला गोल्ड ATM अशोका रघुपति चेम्बर्स, बेगमपेट में लगाया गया है. फर्म के मुताबिक, इसका इस्तेमाल करना आसान है और यह 24x7 उपलब्ध है.
गोल्डसिक्का के वाइस प्रेसिडेंट प्रताप ने कहा कि ATM में 5 किलो तक सोना रखने की क्षमता है. ATM में 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम, 10 ग्राम, 20 ग्राम, 50 ग्राम और 100 ग्राम सहित आठ विकल्प हैं.
बता दें, ATM से गोल्ड खरीदने के लिए ग्राहक अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. पहले, उन्हें अपना डेबिट/क्रेडिट कार्ड गोल्ड ATM में डालना होगा और पिन दर्ज करना होगा.
इसके बाद उन्हें जितना सोना खरीदना है वो एंटर करना होगा. पेमेंट पूरा होने के बाद सोना बाहर आ जाएगा. सोने की कीमत में अपडेट लाइव कीमतों पर आधारित होगा.
सेफ्टी के लिए मशीन में इनबिल्ट कैमरा, अलार्म सिस्टम जैसी चीजे हैं. ग्राहकों की सुविधा के लिए सहायता टीम है अगर राशि डेबिट होने के बाद भी सोना नहीं निकलता है, तो 24 घंटे के भीतर पैसा वापस मिल जाएगा.