आपको याद होगा, 8 नवंबर यानी आज ही के दिन, साल 2016 की रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित कर 1000 की करेंसी को डिमोनेटाइज़ किया था.
इस फैसले के बाद करेंसी के सबसे अधिक वैल्यू के नोट 1,000/- को बंद कर 2,000/- का नया नोट जारी किया गया था.
आपको बता दें, इससे पहले भी कई बार सरकार द्वारा डिमोनेटाइज़ेशन का फैसला लिया जा चुका है.
देश में पहली नोटबंदी ब्रिटिश शाषण में हुई. 12 जनवरी, 1946 को भारत के वायसराय और गवर्नर जनरल, सर आर्चीबाल्ड वेवेल ने उच्च मूल्य वाले बैंक नोट बंद करने का अध्यादेश प्रस्तावित किया.
इसके साथ ही 26 जनवरी रात 12 बजे के बाद से 500 रुपये, 1,000 रुपये और 10,000 रुपये के उच्च मूल्यवर्ग के बैंक नोट अमान्य हो गए.
फिर, 16 जनवरी 1978 को जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने काले धन को खत्म करने के लिए 1,000 रुपये, 5,000 रुपये और 10,000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया था.