हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन आई भारत. मुंबई एयरपोर्ट पर उमड़ी फैंस की भीड़. देखें तस्वीरें!
पॉपुलर अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन इस समय भारत में हैं. वह बुधवार शाम को मुंबई पहुंची.
बताया जा रहा है कि पेरिस हिल्टन अपने एक नए प्रोजेक्ट के सिलसिले में मुंबई आई हैं.
पेरिस हिल्टन ने ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ व्हाइट शूज पहना था साथ ही दो चोटी बनाकर उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट किया. उनके हाथ में एक पोर्टेबल फैन भी था.
पेरिस हिल्टन की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस ने मुंबई एयरपोर्ट पर भीड़ लगा दी. यहां तक की कुछ फैंस तो उनके नाम का बैनर भी लेकर आए थे.
पेरिस हिल्टन ने फैंस को निराश नहीं किया और उनके साथ खुश होकर खूब सेल्फी खिंचवाईं. ये चौथी बार है जब पेरिस भारत आई हैं.
पेरिस हिल्टन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें भारत से बेहद प्यार है. उन्हें यहां के लोग, यहां की संस्कृति और खाना पसंद है और वो यहां बार-बार आना चाहेंगी.
पेरिस हिल्टन, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फैन हैं.