आज से ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप का हुआ आगाज. जानें अगर मैच में बारिश आ जाए, या कोई मैच टाई हो जाए तब क्या कहता है ICC का नियम?
अगर मैच के दिन बारिश आती है या किसी अन्य वजह से मैच नहीं होता है, तो रिजर्व डे पर मुकाबला करवाया जाएगा. ICC ने रिजर्व डे सिर्फ प्लेऑफ मुकाबलों के लिए रखे हैं.
अगर मैच अपने समय पर शुरू होता है और बीच में बारिश आ जाती है और मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाता है, तब रिजर्व डे पर वहीं से मैच आगे बढ़ेगा जहां रुका था.
हालांकि, पहली कोशिश रहेगी कि मैच को उसी दिन पूरा करवाया जाए, भले ही ओवर कम करने पड़े. परिस्थितियों के अनुसार, अगर पांच ओवर भी फेंकने की स्थिति नहीं बनती है तब रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा.
बता दें, क्वालिफाइंग और सुपर-12 राउंड के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है यानी अगर इस दौरान कोई भी मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो वो रद्द ही माना जाएगा.
प्वाइंट सिस्टम के अनुसार, टूर्नामेंट में किसी मैच में जीत पर 2 प्वाइंट मिलेंगे, जबकि हार पर ज़ीरो प्वाइंट मिलेंगे.
अगर कोई मैच टाई होता है, रद्द होता है या फिर मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो दोनों टीमों में 1-1 प्वाइंट बांट दिया जाएगा.
इस बार टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के लिए 16 टीमें आपस में भिड़ेंगी. अब देखना होगा कि इस बार चैम्पियन कौन बनता है.