जानिए इस बार टी-20 विश्व कप विजेता टीम को कितनी मिलेगी राशि?

टी20 विश्व कप 2022 के लिए कुल 5.6 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी तय की गई है, जो सभी 16 टीमों में अलग-अलग प्रकार
 से बांटी जाएगी.

ICC के मुताबिक टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (13 करोड़ रुपये) वहीं रनर-अप टीम को 8 लाख मिलियन डॉलर (6.52 करोड़ रुपये) मिलेंगे.

जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी दो टीमों को 4-4 लाख डॉलर
 (3.26 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे.

जो 8 टीमें इस स्टेज से बाहर हो जाएंगी, उनको भी ICC द्वारा ईनाम दिया जाएगा. इन टीमों को 70 हजार डॉलर (57 लाख रुपये) दिया जाएगा.

जो चार टीमें पहले राउंड से ही बाहर हो जाएंगी, उन्हें 40 हजार डॉलर (32 लाख रुपये) दिए जाएंगे. जबकि पहले राउंड में जीत पर भी 40 हजार डॉलर की राशि मिलेगी.

बता दें, टी20 विश्व कप का यह 8वां सीजन है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी
 टीम बाजी मारती है.

Want more stories
like this?