भारत और चीन के सैनिकों के बीच फिर हुई खूनी झड़प. जानिए पूरा मामला!
भारत और चीन के एक बार फिर टकराव हुआ है. इस बार ये हिंसा अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुई. भारतीय सैनिक और चीनी सैनिकों के बीच हिंसा हुई जिसमें कई सैनिक घायल हुए हैं.
हालांकि इस खबर को लेकर भारतीय सेना के आधिकारिक बयान का इंतजार है. फिलहाल, जो जानकारी सामने आई है उसमें 30 से अधिक भारतीय सैनिक मामूली रूप से घायल हुए हैं. तो वहीं, चीन के भी कई सैनिक घायल हुए हैं.
अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों की झड़प के बाद एक बार फिर से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.
चीन अरुणाचल प्रदेश को अपनी जमीन बताता है और उसे दक्षिण तिब्बत कहता है. भारत और चीन के बीच लगभग 3,500 किलोमीटर लंबी सीमा को लेकर विवाद रहा है जिसे वास्तविक नियंत्रण रेखा या एलएसी कहा जाता है.
बता दें, पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून साल 2020 को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसमें भारतीय सेना के कर्नल समेत 20 सैनिक शहीद हो गए थे.
इस संघर्ष को भारत-चीन सीमा पर पिछले 4 दशकों में हुए सबसे गंभीर संघर्ष बताया गया था. भारत ने इस संघर्ष में अपने सैनिकों के हताहत होने की घोषणा कर दी थी लेकिन चीन ने इसका कोई ब्योरा नहीं दिया.