भारत को पहली बार मिली G-20 की अध्यक्षता, पीएम हुए गौरवांवित!
बाली में हुए G-20 सम्मेलन के समापन समारोह में आज इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने आधिकारिक तौर पर भारत को G-20 की अध्यक्षता सौंप दी है.
G-20 की अध्यक्षता सौंपने के लिए पीएम मोदी ने नेताओं का आभार जताया और कहा कि ये हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण होगा.
भारत दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक G-20 देशों की बैठकों की मेजबानी करेगा. इस दौरान भारत के विभिन्न राज्यों में कुल 200 बैठकें होंगी.
G-20 के लिए भारत महिला सशक्तीकरण, डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेक आधारित विकास, क्लाइमेट फाइनेंसिंग, वैश्विक खाद्य सुरक्षा और ऊर्जा जैसे अहम मुद्दों पर जोर देगी.
बता दें, G-20 दुनिया के 20 विकसित और विकासशील देशों का अंतर्राष्ट्रीय मंच है, जिसमें दुनिया के तमाम जरूरी मुद्दों पर चर्चा होती है.
G-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ हैं.
G-20 की स्थापना 1999 में हुई थी. इसकी स्थापना से ही भारत इसका सदस्य रहा है.