आर्मी का असॉल्ट डॉग 'ज़ूम' हुआ शहीद, गोलियां लगने के बाद भी आतंकवादियों से लड़ता रहा 'ज़ूम'!
भारतीय सेना के लड़ाकू डॉग 'ज़ूम' ने 13 अक्टूबर 2022 की दोपहर पौने 12 बजे आखिरी सांस ली. उसका इलाज श्रीनगर स्थित आर्मी के 54 एएफवीएच अस्पताल में चल रहा था.
बता दें, जूम ने अनंतनाग के तंगपावास में एक घर में छिपे दो आतंकियों पर चुपके से हमला किया था. जूम के हमले से आतंकी घबरा गए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे.
इस मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने जूम को दो गोली मारी. गोलियों की वजह से उसका चेहरा बिगड़ गया था. उसके पिछले पैर में गोली लगी थी. लेकिन उसने आतंकी को छोड़ा नहीं.
दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के थे. दोनों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. हालांकि, इस मुठभेड़ में जूम के अलावा दो जवान भी घायल हुए थे.
भारतीय सेना का यह जांबाज सिपाही 'जूम' पहले भी कई सैन्य अभियानों का हिस्सा रहा. सेना ने उसे सम्मान के साथ विदाई दी.
ज़ूम की उम्र ढाई साल थी. वह 10 महीनों से भारतीय सेना के उत्तरी कमांड में स्थित 15वें कॉर्प्स असॉल्ट यूनिट से जुड़ा हुआ था.
ये डॉग बेल्जियन मैलिनॉय (Belgian Malinois) ब्रीड का था. इस ब्रीड के कुत्ते काफी फुर्तीले और होशियार होते हैं.