भारतीय स्टार्ट-अप कंपनी ने बनाया इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, जल्द होगी लॉन्चिंग. जानिए फीचर्स!
गुजरात के अहमदाबाद बेस्ड कंपनी ने Marut E-Tract 3.0 नाम का इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बनाया है. इसे तैयार करने में 4 साल का वक्त लगा.
कंपनी के निदेशक निकुंज किशोर कोराट ने बताया कि, तकरीबन 98 प्रतिशत स्थानीय कंपोनेंट से तैयार इस ट्रैक्टर में केवल कंट्रोलर एक अमेरिकी कंपनी का है. इसके अलावा अन्य सभी पार्ट्स मेड इन इंडिया हैं.
Marut E-Tract में रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 11kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है. इसका मोटर 3KW की क्षमता का पावर आउटपुट देता है.
इसकी बैटरी को महज 4 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है. एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये ट्रैक्टर 6 से 8 घंटे तक चलेगा.
इस ट्रैक्टर की बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 10 यूनिट बिजली की खपत होगी. खास बात ये है कि इसकी बैटरी को आप सोलर पैनल से भी कनेक्ट कर चार्ज कर सकते हैं.
इस ट्रैक्टर की बैटरी पर 3 साल या 3,000 घंटे की वारंटी और इलेक्ट्रिक मोटर के लिए 2,000 घंटे की वारंटी दी जाएगी.
बता दें, Marut E-Tract में आप कृषि उपकरण के साथ, ट्रॉली को भी जोड़ सकते हैं और इसकी भार वहन क्षमता तकरीबन 1.5 टन है.
हालांकि अभी ये इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसकी कीमत तकरीबन 5.5 लाख रुपये से शुरू होगी.