बता दें,भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन फिल्म 'डबल XL' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.
ये फिल्म इसी साल 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म 'डबल XL' में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगी. इस फिल्म से हुमा कुरैशी के साथ उनकी एक रोमांटिक फोटो भी सामने आई है.
शिखर इस फिल्म में कैमियो मतलब स्पेशल अपीयरेंस में नज़र आयेंगे. उनका हिस्सा फिल्म के लिए महत्वपूर्ण है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर धवन ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है.
शिखर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'इस फिल्म के जरिए पूरी सोसायटी के लिए काफी प्यारा संदेश है. मैं उम्मीद करता हूं कि बहुत सारे यंग लड़के और लड़कियां अपनी सपनों की उड़ान भरेंगे, चाहे वो जैसा भी ख्वाब हो'.