लॉन्च हुई देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक माइक्रो कार. जानें खूबियां!
मुंबई बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी PMV इलेक्ट्रिक ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार EaS-E लॉन्च कर दी है.
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस कार की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसे ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से महज 2,000 रुपए में बुक कर सकते हैं.
ये ई-कार माइक्रो कैटेगरी की है. कंपनी के मुताबिक इस माइक्रो कार के लॉन्च से पहले ही अब तक 6,000 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है.
इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 4.79 लाख रुपए से शुरू है. हालांकि, ये कीमत पहले 10 हजार ग्राहकों के लिए ही रहेगी.
इस कार की बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 4 घंटे का समय लगेगा और ये कार सिंगल चार्ज में 120 से 200 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी.
इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. कंपनी के अनुसार इसे चलाने में प्रति किमी 75 पैसे का खर्च आएगा. इसका कुल वजन महज 550 किलोग्राम है.
इस कार में रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग, रिमोट पार्किंग असिस्ट, OTA अपडेट्स, साथ ही आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके रिमोट के जरिए कार के AC, हॉर्न, विंडो और लाइट्स को भी कंट्रोल कर सकेंगे.