देश की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक मोटर बाइक हुई लॉन्च. जानिए कीमत और फीचर्स!
बता दें, बेंगलुरु की स्टार्टअप अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक F77 को लॉन्च कर दिया है.
इस बाइक की टॉप स्पीड 152 किलोमीटर प्रति घंटा है और ये सिंगल चार्ज पर 307 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी. ये देश की सबसे तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक बाइक है.
इसकी शुरुआती (एक्सशोरूम) कीमत 3.80 लाख रुपए है. इसे 3 मॉडल्स F77 स्टैंडर्ड, F77 रिकॉन और F77 स्पेशल में लॉन्च किया गया.
इस बाइक की वारंटी की बात करे तो स्टैंडर्ड मॉडल में 3 साल या 30,000 किमी, जबकि रिकॉन में 5 साल या 50,000 किमी, वहीं स्पेशल एडिशन में 8 साल या 1,00,000 किमी की वारंटी मिलेगी.
ये बाइक मोनोशॉक और इन्वर्टेड फॉर्क सेटअप के साथ आती है, इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है. LED हेडलाइट्स, टेललैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स भी मिलेंगी.
इस बाइक की आधिकारिक बुकिंग शुरू हो चुकी है. ग्राहक इसे 10,000 रुपये के टोकन अमाउंट से बुक करा सकते है. कंपनी जनवरी 2023 से डिलीवरी शुरू करेगी.