इंसान को लेकर उड़ने वाला देश का पहला ड्रोन तैयार. जानें खूबियां!
ये ऐसा ड्रोन है, जो इंसान को लेकर उड़ने में सक्षम है. इंसान को सिर्फ इसमें बैठना होगा. इसके अलावा उसे कुछ नहीं करना है. इसे रिमोटली ऑपरेट किया जाता है.
इसका नाम 'वरुण' (Varuna) रखा गया है. इस ड्रोन को भारतीय रक्षा स्टार्टअप 'सागर डिफेंस' ने तैयार किया है.
हेलिकॉप्टर जैसा दिखने वाले इस ड्रोन में एक इंसान बैठ सकता है. ये 100 किलोग्राम
तक वजन उठा सकता है.
यह 25-30 किमी की रेंज के साथ लगभग 30 मिनट तक उड़ान भर सकता है. फिलहाल यह जमीन से दो मीटर ऊपर तक उड़ सकता है.
इस ड्रोन की मदद से एक जहाज से दूसरे जहाज तक इसमें सामान रखकर पहुंचाया जा सकता है या किसी मरीज को अस्पताल पहुंचाया जा सकता है.
इसमें तमाम तरह के सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध है और इसे जल्द ही भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा.
Want more stories
like this?