इरशाद कामिल को मिला पुश्किन प्राइज, बनें पहले भारतीय गीतकार!
आपको बता दें, इरशाद कामिल को रूस के पुश्किन प्राइज से सम्मानित किया गया है. वो पुश्किन प्राइज जीतने वाले पहले भारतीय लिरिक्स राइटर हैं.
इरशाद अवॉर्ड रिसीव करने के लिए 3 नवम्बर को रूस रवाना होंगे.
उन्हें 7 नवंबर को पुश्किन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
इरशाद ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 'मैं खिताब जीतकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं'.
इरशाद के पहले कई भारतीय लेखकों को पुश्किन प्राइज से सम्मानित किया जा चुका है, जिसमें उदय प्रकाश और विश्वनाथ प्रसाद तिवारी जैसे प्रसिद्ध लेखकों के नाम शामिल हैं.
इरशाद, रशियन लेखकों को पढ़ते हैं. उन्हें फ़्योदोर दोस्तोयेव्स्की, मैक्सिम गोर्की और रसूल हमजातोव की रचनाएं बेहद पंसद हैं.