रिषभ शेट्टी की फ़िल्म 'कांतारा' ने मचाई धूम, बनाए कई रिकॉर्ड!

30 सितंबर को थिएटर्स में कन्नड़ मूवी 'कांतारा' रिलीज हुई थी. फिल्म जिस तरह की कमाई कर रही है वो किसी ने भी नहीं सोचा होगा.

 इसे देशभर में जोरदार रिस्पॉन्स के साथ बेहतरीन रिव्यू मिले. हिंदी दर्शक को देखते हुए मेकर्स ने 14 अक्टूबर को थिएटर्स में फिल्म
 का हिंदी वर्जन रिलीज कर दिया.

भारत में 'कांतारा' का कुल कलेक्शन 143 करोड़ से ज्यादा हो गया है और वर्ल्डवाइड ये करीब 175 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है.

'कांतारा' का बॉक्स ऑफिस ट्रेंड बता रहा है कि  जल्द ही वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. ये फ़िल्म अब तक 4 भाषाओं कन्नड़, तेलुगू, तमिल और हिन्दी में रिलीज़ हो चुकी है.

बता दें, फ़िल्म 'कांतारा' महज 16 करोड़ की लागत से तैयार हुई है.

'कांतारा' ने IMDb पर 9.4 की रेटिंग हासिल कर बेस्ट इंडियन फिल्म बनने का
 रिकार्ड बना दिया है.

Want more stories
like this?