कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'फ्रेडी' OTT पर हुआ रिलीज, जानिए फिल्म से जुड़ी सारी बातें!
बता दें, कार्तिक आर्यन की 'फ्रेडी' मूवी 2 दिसंबर यानी आज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की गई है.
एक्टर कार्तिक आर्यन को अब तक ऑडियंस ने 'चॉकलेटी ब्वॉय' वाले अवतार में ही देखा था, लेकिन अब 'फ्रेडी' में उन्होंने एक ऐसे डेंटिस्ट का किरदार निभाया है, जिसकी जिंदगी एक राज है.
यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म को शशांक घोष ने डायरेक्ट किया है.
कहानी एक ऐसे शर्मीले और सामाजिक रूप से अजीब डेंटिस्ट फ्रेडी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मानता है कि उसे कैनाज में अपना साथी मिल गया है. हालांकि, जब वो उसे धोखा देती है तो वो बदला लेने पर आ जाता है.
'फ्रेडी' मूवी को परवेज शेख ने लिखा है और बालाजी मोशन पिक्चर्स, एनएच स्टूडियोज और नॉर्दन लाइट्स फिल्म ने मिलकर प्रोड्यूस किया.
गौरतलब है कि कार्तिक ने इस मूवी के लिए अपना 14 किलो वजन भी बढ़ाया था.