फ़िल्म 'कांतारा' पर लगा चोरी का आरोप! जानिए क्या है मामला?
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'कांतारा' जबरदस्त कमाई कर रही है. इस बीच इसके एक गाने 'वारह रूपम' (नवरसम) को लेकर बवाल मच रहा है.
दरअसल, केरल स्थित बैंड थैक्कुडम ब्रिज ने फिल्म ‘कांतारा’ के खिलाफ गाना चोरी का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
आपको बता दें, ऋषभ शेट्टी निर्देशित-अभिनीत 'कांतारा' कन्नड़ भाषा में 30 सितम्बर को रिलीज हुई थी. लगभग तीन हफ्ते बाद बैंड ने यह मुद्दा उठाया है.
बैंड ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए इसका पता चला, मगर हम जल्दबाजी में कदम नहीं उठाना चाहते थे. हमारी टीम ने इस पर काफी मंथन किया, इसीलिए इतना वक्त लगा.
'कांतारा' आम दर्शक से लेकर सेलेब्रिटीज तक सबकी फेवरिट बनी हुई है. यहां तक कि सुपरस्टार रजनीकांत भी फिल्म देखने के बाद खुद को इसकी तारीफ करने से नहीं रोक सके.
इन आरोपों का अभी 'कांतारा' की टीम ने कोई जवाब नहीं दिया है. ये फिल्म दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है.