बॉलीवुड के बादशाह 'शाहरुख़ खान' का 57वां जन्मदिन आज. जानें साधारण से सुपरस्टार बनने तक का सफर! 

शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को दिल्ली के एक साधारण परिवार में हुआ था. उनके पिता दिल्ली में चाय बेचा करते थे.

अपने 30 साल के करिअर में शाहरुख खान ने अब तक 72 फिल्मों में काम किया है. जिसमें रोमांटिक, कॉमेडी, स्पोर्ट्स फिल्में और कॉस्ट्यूम ड्रामा शामिल है.

शाहरुख खान ने साल 1991 में 'दीवाना' फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. हालांकि, उनके करियर की शुरुआत 1989 में दूरदर्शन टेलीविजन धारावाहिक 'फौजी' से हुई थी.

शाहरुख की 11 फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. (दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, देवदास, चक दे इंडिया, ओम शांति ओम, रब ने बना दी जोड़ी, रा.वन, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, वीर ज़ारा)

शाहरुख खान ने अब तक 14 बार फिल्मफेयर अवार्ड जीता है. जिसमें उन्हें 8 बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है.

शाहरुख खान को 2005 में भारत सरकार ने  भारतीय सिनेमा के प्रति उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया.

Want more stories
like this?