जानिए बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक को कितनी मिल रही है फीस?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दू को शो में बने रहने की मोटी रकम मिल रही है.
बता दें, अब्दू रोजिक हर हफ्ते के 2.5 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं.
अब्दू रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा
बनने के लिए अपने देश तजाकिस्तान
को छोड़ भारत आए.
19 साल के अब्दू रोजिक बिग बॉस के सबसे चहेते कंटेस्टेंट हैं. उनकी क्यूटनेस और अनोखे अंदाज़ ने उन्हें भारत में बड़ा स्टार बना दिया है.
सोशल मीडिया पर उनके ही चर्चे होते हैं. ट्विटर पर आए दिन #BBKingAbdu ट्रेंड करता है.
अब्दू हिंदी और इंग्लिश टूटी फूटी बोलते हैं. इसके बावजूद वो जिस तरह सभी की बातों को समझकर जवाब देते हैं, वो काबिलेतारीफ है.
बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने भी अब्दू के गेम की तारीफ की है. उन्होंने ये दिखा दिया
कि बिना लड़ाई-झगड़े, एक्स्ट्रा ड्रामे के शो
को कैसे चलाया जाता है.
Want more stories
like this?