जानिए गोविंदा के पैर छूने वाले पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा
के बारे में!

कुछ दिनों पहले फहाद मुस्तफा दुबई की एक अवॉर्ड नाइट में शामिल हुए. यहां उन्हें 'प्रॉमिसिंग स्टार ऑफ पाकिस्तान अवॉर्ड' से नवाजा गया.

लेकिन फहाद मुस्तफा अपने अवॉर्ड पाने को लेकर नहीं, बल्कि बॉलीवुड स्टार गोविंदा के पैर छूने और उनकी तारीफ करने के लिए सुर्खियों में आ गए. 

फहाद मुस्तफा पाकिस्तान के टीवी और फिल्म एक्टर हैं. वे 'जीतो पाकिस्तान' नाम के गेम शो को होस्ट करने के लिए मशहूर हैं. 

फहाद का जन्म कराची के सिंधी परिवार में हुआ. उन्होंने बकाई मेडिकल यूनिवर्सिटी से फार्मेसिस्ट की पढ़ाई की, लेकिन एक्टिंग में अपना
करियर बनाने के लिए उन्होंने डॉक्टरी की पढ़ाई
 बीच में ही छोड़ दी थी.

फहाद मुस्तफा ने फिल्मी दुनिया में साल 2014 में कदम रखा था. उन्होंने फिल्म 'न मालूम अफराद' से डेब्यू किया था.

फहाद मुस्तफा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. उनके 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके डैशिंग लुक पर फैन्स फिदा हैं.

Want more stories
like this?