रजनीकांत आज है करोड़ों की संपत्ति के मालिक, कभी कमाते थे मात्र 2 हजार रुपये. जानिए उनकी संपत्ति!

भारतीय सिनेमा के थलाइवा शिवाजी राव गायकवाड़ जिन्हें रजनीकांत के नाम से जाना जाता है, आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. 

1975 में अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले रजनीकांत को, साउथ में उनके फैंस भगवान की तरह पूजते हैं और उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

सेलिब्रिटी नेट वर्थ के अनुसार, रजनीकांत की कुल संपत्ति 430 करोड़ रुपये से अधिक है. फोर्ब्स के अनुसार, उनको 2018 में 50 करोड़ की वार्षिक आय के साथ 14वां स्थान
 दिया गया था. 

बता दें, रजनीकांत अपनी फिल्मों के लिए 100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. अगर उनकी कोई फिल्म नहीं चलती है तो वो प्रोड्यूसर्स को अपनी फीस वापस कर देते हैं.

 रजनीकांत महंगी कारों के बड़े शौकीन हैं. उनके पास रोल्स रॉयस फैंटम, रोल्स रॉयस घोस्ट, BMW X5, Mercedes-Benz G Wagon, Lamborghini Urus, Toyota Innova जैसी कई कार है.

चेन्नई के भव्य पोएस गार्डन पड़ोस में रजनीकांत की एक बड़ी हवेली है, जहां शहर के अधिकांश प्रमुख उद्यमी, राजनेता, अभिनेता और
अन्य धनी व्यक्ति रहते हैं.

Want more stories
like this?