जानिए कौन है बिग बॉस-16 की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम?
बता दें, बिग बॉस की ग्लैमरस कंटेस्टेंट अर्चना गौतम एक एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ एक नेता भी हैं.
एक्ट्रेस अर्चना गौतम यूपी से MLA के चुनाव भी लड़ चुकी हैं. अर्चना को कांग्रेस ने मेरठ के हस्तिनापुर से टिकट दिया था. हालांकि, वह चुनाव जीत नहीं पाई.
अर्चना गौतम यूपी के मेरठ की रहने वाली हैं. उनका जन्म 1 सितंबर 1995 को मेरठ में हुआ था. उन्होंने मेरठ के IIMT से BJMC में डिग्री हासिल की.
अर्चना कई ब्यूटी पीजेंट जीत चुकी हैं. वह साल 2014 में मिस उत्तर प्रदेश बनी थी.
अर्चना एक बिकिनी मॉडल भी हैं. वे बिकिनी गर्ल के नाम से जानी जाती हैं. अर्चना मिस बिकिनी इंडिया 2018 की विनर रह चुकी हैं.
इसके अलावा अर्चना मिस बिकनी यूनिवर्स इंडिया और मिस बिकनी यूनिवर्स की विजेता बनी. उन्होंने मिस कॉसमॉस वर्ल्ड 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था.
अर्चना ने साल 2015 में बॉलीवुड में एंट्री की थी. वह पहली बार फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में दिखी थीं. इसके बाद 'हसीना पारकर', 'बारात कंपनी', में दिखी. वह तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.