मलाइका अरोड़ा का चैट शो 'मूविंग इन विद मलाइका' का पहला एपिसोड OTT पर हुआ स्ट्रीम, ट्रोलर्स ने किया ट्रोल!
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का चैट शो 'मूविंग इन विद मलाइका' डिजनी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम हो चुका है. इस शो के पहले एपिसोड में फेमस कोरियोग्राफर फराह खान ने शिरकत की.
फराह संग बात करते हुए मलाइका ने अपने रिलेशनशिप्स, लव लाइफ और सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग के बारे में बात की.
शो में अपनी लाइफ के मुश्किल पलों को याद करते हुए मलाइका इमोशनल भी हुई.
इस शो को लेकर मलाइका ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. सोशल मीडिया पर शो को लेकर तरह-तरह मीम्स और जोक्स बनाए जा रहे हैं.
लोगों का कहना है कि ये एक फैब्रिकेटेड शो है, जो पीआर बेस्ड लग रहा है. शो में आपको आगे इंडस्ट्री के कई सेलेब्स देखने को मिलेंगे.
लोगों के रिएक्शन देखकर तो लग रहा है कि मलाइका अरोड़ा अपने शो 'मूविंग इन विद मलाइका' से फैंस को ज्यादा इंप्रेस नहीं कर पाई.