मलाइका अरोड़ा जल्द OTT पर लॉन्च करेंगी अपना चैट शो. जानिए!

बता दें, अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा चैट शो 'मूविंग इन विद मलाइका' से वेब डेब्यू
 करने जा रही हैं.

उनका शो 'मूविंग इन विद मलाइका' डिज्नी  प्लस हॉटस्टार पर 5 दिसंबर को रिलीज होगी.

मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ अपनी एक तस्वीर साझा कर फैंस को इसकी जानकारी दी.

मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर शो का टीजर भी शेयर किया. शो का टीजर बहुत इंटरेस्टिंग है.

 मलाइका ने टीजर में कहा- 'तो मैंने सोचा क्यों ना मैं लोगों को कुछ नया दूं बात करने के लिए. आपको दिखाऊं असली मलाइका, करीब से.'

 खबरें हैं कि मलाइका के शो पर गेस्ट के तौर
 पर उनके एक्स-हसबैंड अरबाज खान
 भी शामिल होंगे.

Want more stories
like this?