देशभर में बरपा डेंगू का कहर! जानिए इसके रोकथाम और बचाव के बारे में.
देशभर में लगातार डेंगू के नये केस तेजी से सामने आ रहे हैं. हर दिन हजारों की संख्या में मरीज़ अस्पताल में दाखिल हो रहे हैं.
बता दें, इस साल अक्टूबर के महीनें में भारी बारिश हुई है और ऐसी स्तिथि में पानी जमा होने की वजह से मच्छरों की ब्रीडिंग भी ज्यादा होती है.
एक स्टडी के मुताबिक सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में तापमान 20 से 35 डिग्री के बीच होता है और इस तापमान में डेंगू मच्छर का लार्वा तेजी से पनपता है.
डेंगू से बचने के लिए जितना हो सके मॉस्किटो रेपलेंट्स, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. घर के दरवाजे और खिड़कियों को शाम होने से पहले बदं कर दें.
शरीर को पूरी तरह से कवर करने वाले कपड़े पहनें. सुनिश्चित करें कि आसपास पानी इकट्ठा ना हो. कूलर का पानी बदलते रहें. पानी को ढक कर रखें.
डेंगू के ईलाज के लिए कोई खास दवा उपलब्ध नहीं है. इसमें कुछ घरेलू नुस्खे बड़े कारगर हो सकते हैं. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पानी पीेऐं.
अत्यधिक गंभीर मामलों में मरीज को इलेक्ट्रोलाइट सप्लीमेंट देने चाहिए. कुछ मामलों में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और ब्लड ट्रांस्फ्यूजन के जरिए भी इलाज किया जाता है.