सत्या नडेला को मिला पद्म भूषण. जानें उनके बारे में!
माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला को देश के तीसरे सर्वोच्च सम्मान 'पद्म भूषण' से सम्मानित किया गया.
सत्या नडेला इस वक्त सैन फ्रांसिस्को में हैं. वहां मौजूद भारत के काउंसल जनरल, डॉक्टर टीवी नागेंद्र प्रसाद ने उन्हें पद्म भूषण अवार्ड सौंपा.
ये अवॉर्ड मिलने के बाद सत्या नडेला ने कहा, 'एकस्ट्रा ऑर्डिनरी लोगों को दिया जाने वाला पद्म भूषण मिलना मेरे लिए गौरव की बात है. मैं राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और देश के लोगों का आभारी हूं.'
नडेला ने कहा कि वह आने वाले समय में देश के लोगों के साथ टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने पर काम करते रहेंगे. वह अगले साल (2023) जनवरी में भारत आने की प्लानिंग कर रहे हैं.
सत्या नडेला को ये अवार्ड उनके स्पेशल सर्विस के लिए दिया गया. उनका नाम इस साल के 17 पद्म भूषण विजेताओं की लिस्ट में शामिल था.
सत्या नडेला का जन्म 19 अगस्त 1967 में भारत के हैदराबाद में हुआ था. उनकी उम्र 55 साल है.
उन्होंने 1992 में माइक्रोसॉफ्ट जॉइन की और 2014 में उन्हें कंपनी का CEO बनाया गया. 2021 में उन्हें कंपनी ने एडिशनल रोल देकर CEO के साथ चेयरमैन का भी पद दे दिया.