विश्व सुंदरी 'ऐश्वर्या राय बच्चन' का 49वां जन्मदिन आज. जानिये उनसे जुड़ी खास बातें!
ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवंबर 1973 को कर्नाटक के मैंगलूर में हुआ था. अपने दो दशक लंबे करियर में वह तमिल, तेलुगु, बंगाली, इंग्लिश और हिंदी भाषा की करीब 50 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
आपको बता दें, ऐश ने सबसे पहले टीवी विज्ञापन में काम किया था, जब वो नौवीं कक्षा में थी. ये विज्ञापन कैमलिन पेंसिल के लिए था.
साल 1993 में हुए मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में ऐश्वर्या ने दूसरा स्थान हासिल किया था और अगले साल 1994 में वह मिस वर्ल्ड बनी.
ऐश की खूबसूरती दुनियाभर में प्रसिद्ध है. नीदरलैंड के केकेनहोफ गार्डन में उनके नाम पर ट्यूलिप भी है.
ऐश ने बतौर लीड एक्ट्रेस साल 1997 की तमिल फिल्म 'इरुवर' और उसी साल बॉलीवुड फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से डेब्यू किया.
ऐश्वर्या साल 2003 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी सदस्य बनने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनी और साथ ही ओपरा विनफ्रे शो में आमंत्रित होने वाली पहली भारतीय भी हैं.
ऐश्वर्या को 2009 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. उन्हें 2012 में फ्रांस सरकार द्वारा 'ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस' से भी सम्मानित किया जा चुका है.