फीफा वर्ल्ड कप में ब्राजील के हर गोल पर ये मॉडल होगी टॉपलेस, जानिए!
कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 जारी है और लगातार रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं. इस दौरान ब्राजील के मॉडल ने ऐलान किया है कि ब्राजील के हर गोल पर वह अपनी टॉपलेस फोटो फैन्स के साथ शेयर करेंगी.
बता दें, मॉडल का नाम डियाने तमजोनी (Daiane Tomazoni) है. उनका कहना है कि वह टीम के हर गोल पर फॉलोअर्स के एक ग्रुप में टॉपलेस फोटो शेयर करेंगी.
24 साल की डियाने तमजोनी इंस्टाग्राम पर काफी छाई रहती हैं. वह लगातार अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट कर फैन्स को अपना दीवाना बनाती रहती हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक डियाने तमजोनी ने ब्राजील टीम के पिछले मैच के दौरान भी टॉपलेस फोटो एक ग्रुप में शेयर की थी.
आपको बता दें कि ब्राजील वर्ल्ड कप में प्रबल दावेदार है. ग्रुप स्टेज में ब्राजील ने राउंड-16 में अपनी जगह पक्की कर ली है और अब उसकी नज़र छठी बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर टिकी है.
हालांकि ब्राजील के लिए चिंता की बात यह है कि उसके स्टार प्लेयर नेमार अभी तक फिट नहीं हुए हैं मगर जल्द ही वापसी करने की उम्मीद है.