मुकेश अंबानी की बेटी ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म, रखा ये नाम. जानिए!

 रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी नाना बन गए  हैं. उनकी बेटी ईशा अंबानी ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. ईशा और दोनों बच्चे स्वस्थ हैं.

ईशा अंबानी ने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया है. उन्होंने बेटी का नाम आदिया और बेटे का नाम कृष्णा रखा है.

ईशा, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की इकलौती बेटी हैं.

ईशा अंबानी की शादी उद्योगपति अजय और   स्वाति पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई है. 

ईशा और आनंद की शादी 12 दिसंबर 2018
 को हुई थी. 

बता दें, मुकेश अंबानी 2020 में ही दादा बन गए थे, जब आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता ने 10 दिसंबर को बेटे को जन्म दिया था.

Want more stories
like this?