क्रिकेट के बाद अब फुटबॉल के मैदान में उतरेंगे मुकेश अंबानी!
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बड़ी डील करने वाले हैं. वह अब स्पोर्ट्स सेक्टर में अपना दबदबा बढ़ा रहे हैं.
भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी आईपीएल टीम 'मुंबई इंडियंस' के मालिक है और जल्द ही फुटबॉल क्लब 'लिवरपूल' भी खरीदेंगे.
मिरर डॉट कॉम के मुताबिक, दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल क्लब लिवरपूल का सौदा जल्द पूरा हो सकता है. इसे खरीदने की रेस में अंबानी का मुकाबला मिडिल ईस्ट और यूएसए से होगा.
मिरर के अनुसार, इस क्लब का वर्तमान मालिक फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप (FSG) इसे बेचना चाहता है और इसके लिए 4 अरब पाउंड (381 अरब रुपये) की कीमत तय की गई है.
बता दें, मुंबई इंडियंस टीम की मौजूदा मार्केट वैल्यू करीब 2500 करोड़ रुपये आंकी गई है. ऐसे में यदि लिवरपूल को खरीदते हैं, तो इसकी कीमत MI से करीब 15 गुना ज्यादा रहेगी.
अंबानी एशिया के दूसरे और दुनिया के आठवें सबसे अमीर इंसान हैं. Forbes के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ करीब 95 अरब डॉलर है.
इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब लिवरपूल को 'द रेड्स' भी कहा जाता है. क्लब ने 6 बार UEFA चैम्पियंस लीग खिताब जीता है वहीं घरेलू इंग्लिश प्रीमियर लीग में 19 बार खिताब जीता है.
इस इंग्लिश क्लब में मोहम्मद सालाह, रॉबर्ट फिर्मिनो, लुइस डियाज, डिएगो जाटा, फेबिन्हो, जेम्स मिलनेर, विर्जिल वेन डिक, इब्राहिम कोनाते, कोईंमहीन केलहर और एंडी रोबर्ट्सन जैसे स्टार प्लेयर्स शामिल हैं.