नोरा फतेही का फीफा वर्ल्ड कप में जबरदस्त डांस, इवेंट में तिरंगा लहरा कर जीता हिंदुस्तानियों का दिल!
नोरा फतेही अपने शानदार डांस मूवस् के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने हाल ही में कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप के दौरान हुए एक फैन फेस्ट में परफॉर्मेंस दी.
इस इवेंट के दौरान उन्होंने तिरंगा हाथ में लेकर जय हिंद का नारा लगाया और वहां मौजूद लोगों से भी नारा लगाने को कहा.
नोरा ने इंटरनेशनल लेवल के इवेंट में ऐसा करके हिंदुस्तानियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. लोग उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं.
इस इवेंट के काफी सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. नोरा ने इस इवेंट में कई बॉलीवुड गानों पर डांस किया.
बता दें कि नोरा फतेही मूल रूप से कनाडा की रहने वाली हैं. वह 2014 से बॉलीवुड में एक्टिव हैं. उन्होंने बिग बॉस जैसे रियालिटी शो से अपने करियर की शुरुआत की थी.
इसके अलावा वो कई हिंदी और साउथ की फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं.