आमिर खान ने की फिल्मों से ब्रेक लेने की घोषणा, सफेद बाल-दाढ़ी के साथ नए लुक में दिखे. देखियें तस्वीरें!
आमिर खान अपने नए लुक को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनके बाल स्पाइक लुक में हैं लेकिन बाल और दाढ़ी एकदम सफेद दिख रहे हैं.
दरअसल, एक इवेंट में पहुंचे आमिर खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. जिसमें उन्होंने एक ब्लैक टीशर्ट के ऊपर ग्रे कलर कोट पहना है. सोशल मीडिया पर उनका लुक चर्चा का विषय बना हुआ है.
इवेंट में आमिर ने कहा कि वो कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लेना चाहते हैं और 'चैम्पियंस' फिल्म को सिर्फ प्रोड्यूस करेंगे.
उन्होंने ये भी कहा कि वो इस फिल्म में एक्टिंग नहीं करेंगे. उनकी इस अनाउंसमेंट ने फैन्स का दिल तोड़ दिया है.
बता दें, उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को थिएटर्स में मिले फीके रिस्पॉन्स के बाद फैन्स को उम्मीद थी कि आमिर अब अपना नया प्रोजेक्ट अनाउंस करेंगे.
1984 में फिल्म 'होली' से बतौर एक्टर डेब्यू करने वाले आमिर अगले मार्च में 58 साल के हो जाएंगे.