हांगकांग में हुई हीरों की नीलामी. हीरे की कीमत सुन हो जायेंगे दंग!
हांगकांग में एक दुर्लभ हीरे की नीलामी हुई और नीलामी में प्रति कैरेट सबसे ज्यादा रकम पाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया.
इस गुलाबी हीरे को 49.9 मिलियन डॉलर में नीलाम किया गया. भारतीय रुपये के लिहाज से इसकी कीमत 413 करोड़ रुपये है.
सोदबी के हांगकांग की ओर से नीलाम किया गया 11.15 कैरेट का विलियमसन पिंक स्टार हीरा. इसके बेस प्राइज का अनुमान 21 मिलियन डालर लगाया गया था.
विलियमसन पिंक स्टार का नाम दो पौराणिक पिंक डायमंड्स से लिया गया था. पहला विलियमसन हीरा 23.60 कैरेट का है. इसे 1947 में दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को शादी के तोहफे के रूप में दिया गया था.
वहीं, दूसरा गुलाबी हीरा 59.60 कैरेट का है. 2017 की नीलामी में ये रिकॉर्ड 7.12 करोड़ डॉलर में बिका था.
विलियमसन पिंक स्टार ऑक्शन में आने वाला दूसरा सबसे बड़ा गुलाबी हीरा है. गुलाबी हीरे रंगीन हीरों में सबसे दुर्लभ और सबसे कीमती हैं.
इस दुर्लभ गुलाबी हीरे को 'द लूलो रोज' (The Lulo Rose) नाम दिया गया. क्योंकि इसकी खोज लूलो खदान में हुई थी. लूलो खदान अंगोला के उत्तर-पूर्व में स्थित है.