पीएम नरेंद्र मोदी G-20 की बैठक के लिए इंडोनेशिया हुए रवाना. जानें G-20 सम्मेलन से जुड़ी मुख्य बातें! 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के बाली में 17वीं G-20 बैठक में शिरकत करने के लिए रवाना हो गए है. वह आधी रात 12.30 बजे के आसपास बाली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 

इसके बाद वह 15 और 16 नवंबर को 20 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इस दौरान मोदी इंडोनेशिया, ब्रिटेन, फ्रांस, सिंगापुर,
ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और स्पेन के साथ
 द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.

इस बैठक में मोदी ग्लोबल ग्रोथ, खाद्य, ऊर्जा, सुरक्षा और स्वास्थ्य सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. पीएम इंडोनेशिया में भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित करेंगे. 

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो 16 दिसंबर को बाली में G-20 की अध्यक्षता भारत को सौंपेंगे. भारत आधिकारिक तौर पर एक दिसंबर से जी-20 की अध्यक्षता संभालेगा. 

बता दें, G-20 दुनिया के 20 विकसित और विकासशील देशों का अंतर्राष्ट्रीय मंच है, जिसमें जरूरी मुद्दों पर चर्चा होती है और उसी के अनुरूप रणनीतियां तय होती हैं.

इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं.

Want more stories
like this?