मनोज तिवारी 51 साल की उम्र में तीसरी बार पिता बनने वाले हैं, उन्होंने खुद
दी ये जानकारी. देखिये! 

एक्टर-सिंगर और पॉलिटीशन मनोज तिवारी एक बार फिर पिता बनने वाले हैं. उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है.

मनोज तिवारी ने वीडियो शेयर की है, जिसमें उनकी पत्नी सुरभि तिवारी की गोदभराई सेरेमनी सेलिब्रेट की जा रही है. ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. 

 वीडियो शेयर करते हुए मनोज तिवारी ने कैप्शन में लिखा है, "कुछ खुशियों को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते."

वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी पत्नी  सुरभि ने रेड लहंगा पहना है वहीं, मनोज तिवारी ने पेस्टल पिंक कलर की शेरवानी पहनी हुई है. 

मनोज तिवारी के इस वीडियो पर केवल भोजपुरी इंडस्ट्री के सेलेब्स ही नहीं, पॉलिटीशियन्स
भी बधाई दे रहे हैं.

बता दें, सुरभि मनोज तिवारी की दूसरी पत्नी हैं, दोनों ने लॉकडाउन के दौरान (साल 2020)
शादी की थी. दोनों की एक बेटी सान्विका है.

इससे पहले उन्होंने रानी तिवारी संग शादी रचाई थी, लेकिन दोनों का तलाक हो गया. इनसे मनोज तिवारी की एक बेटी हैं, जिनका नाम
 रीति तिवारी है.

Want more stories
like this?