क्यों पूनम पांडे संग रोमांटिक हुए करणवीर बोहरा? सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल, देखें तस्वीरें!
पिछले कई दिनों से टीवी एक्टर करणवीर बोहरा और पूनम पांडे को स्पॉट किया जा रहा है. वो कभी पूनम पांडे को गोद में उठाकर झूमते, तो कभी उनके साथ रोमांस करते हैं.
बता दें, दोनों की अपकमिंग म्यूजिक वीडियो 'तेरे जिस्म से' रिलीज होने वाली है. इसी सिलसिले में दोनों पब्लिसिटी बटोरने के लिए साथ नज़र आ रहे हैं.
करणवीर और पूनम इस बार जीभ निकालकर सिडक्टिव पोज कैमरा को देते दिखे. दोनों ने रोमांटिक अंदाज़ में भी फोटो खिंचवाया.
करण और पूनम पांडे के इस पोज को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी ट्रोलिंग हो रही है. यूजर ने लिखा- अब वो दिन दूर नहीं जब इसका भी तलाक न्यूज में आएगा.
लोगों ने दोनों को ठरकी तक बता दिया. कईयों ने इसे चीप पब्लिसिटी बताया.
करणवीर और पूनम पांडे की दोस्ती रियलिटी शो 'लॉकअप' में हुई थी. दोनों का बॉन्ड काफी पसंद किया गया था.