देखिये अयोध्या में बन रहे श्री राम जन्मभूमि मंदिर की तस्वीरें और जानिए मंदिर से जुड़े सारे अपडेट्स!
राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण-कार्य तीव्र गति पर चल रहा है. राम मंदिर निर्माण की एक और ताजा तस्वीर को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जारी की है.
जानकारी के अनुसार दिसंबर 2023 तक मंदिर के भूतल निर्माण का कार्य हो पूरा जाएगा. राम मंदिर की भव्यता और निर्माण कार्य को लेकर ट्रस्ट की ओर से समय-समय पर फोटो और वीडियो जारी किये जाते हैं.
राम मंदिर निर्माण में अब स्तंभ लगाने का काम शुरू हो गया है. राम मंदिर के प्रथम तल में 166 स्तंभ लगाए जाएंगे. ये स्तंभ 20-20 फीट ऊंचे होंगे.
राम मंदिर की भव्यता के लिए इसके चारों तरफ परकोटे का निर्माण भी किया जाएगा. यह परकोटा 14 फीट चौड़ा होगा. परकोटे की कुल लंबाई 800 मीटर होगी. परकोटे के दीवारों पर करीब 150 चित्र बनाए जाएंगे.
बता दें, 2024 में श्री राम जन्मभूमि मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा, लेकिन मंदिर पूरी तरह बनकर 2025 में तैयार होगा.
राम मंदिर को भव्य बनाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इसकी निर्माण प्रक्रिया में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.